हैलो दोस्तों...
हम जानेंगे कि वेबसाइट क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है। यह जानने से पहले, हम जानते हैं कि एक वेबसाइट क्या है।
वेबसाइट क्या है? ।
Ans: - एक वेबसाइट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वेब पेजों और इंटरनेट पर संबंधित सामग्री का एक संग्रह है जिसे एक सामान्य डोमेन नाम से पहचाना जाता है और कम से कम एक वेब सर्वर पर प्रकाशित किया जाता है।
अब हम सीखते हैं की वेबसाइट कैसे बनाये.
Ans: - वेबसाइट बनाने के लिए आपको 4 बेसिक फॉलो करने होंगे
1. अपना डोमेन नाम purchase करें। आपका डोमेन
नाम आपके content को एक url चाहिए ताकि आप अपने कंटेंट को वह पर दिखा सको .
2. वेब होस्टिंग कंपनी खोजें…।
3. अपनी सामग्री तैयार करें। ।
4. अपनी वेबसाइट बनाएँ।
5. कोडिंग की मदद से वेबसाइट को कस्टमाइज़ करें।
अब हम सीखते हैं कि प्रोग्रामिंग भाषा क्या है ..
Programming language क्या है?
.ans.. aap log ko pata Hoga ki hamare Google search engine mein bahut sari website hai jo ki aapko pata hona chahiye ki wo manual coding se banti hai ya fir koi alag software ka use krke. Coding se website banti hai usmein programming language ka use hota hai... Ye programming language ki website ko accha look dene ke kam aata hai...
अब आप लोग सोचोगे कि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीख सकते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सबसे इजी लैंग्वेज कौन सा जोकि कि हम कम समय में सीख सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से तो वह लैंग्वेज है HTML लैंग्वेज जो कि माना जाता है कि यह एक BASIC लैंग्वेज है जो कि एक व्यक्ति को सीखनी चाहिए मुझे जहां तक लगता है कि यह एक base है progmmer बनने का |
अब आप सोच रहे होगे कि इस HTML क्या है और इसे कैसे use कर सकते हैं
HTML क्या है ?
उत्तर :- एचटीएमएल एक बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग वेबसाइट डिजाइन के लिए होता है और इसे सीखना बहुत ही आसान है जोकि एक आम इंसान भी चाहे तो इजी से सीख सकता है। एचडी में का फुल फॉर्म है हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ।
अब आप लोग के दिमाग में एक क्वेश्चन आ रहा होगा कि हम एचटीएमएल में कोडिंग कैसे कर सकते हैं और इसे करने के लिए हमें क्या करना होगा दूसरे में एक करके सबका उत्तर देता हुॅ॔ ।
HTML language को सिखने के लिए आपलोग को पहले HTML TAG को सिखना होगा
मेंने नीचे में अपलोग को ebook में सारे tag दे दिए हैं जोकि सिखना बहुत जरुरी है तभी आप coding kr सकते हो।